Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेकां ने बुरहान की मौत पर महबूबा ने उठाए सवाल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 02:04 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय प्रधान नासिर असलम वानी ने कहा कि इससे बड़ा मजाक औ

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के प्रांतीय प्रधान नासिर असलम वानी ने कहा कि इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत को महज संयोग करार देने वाली मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उन पुलिसकर्मियों के लिए इनामी राशि भी जारी की है जिन्होंने हिज्ब कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया। नेकां प्रांतीय प्रधान ने कहा कि अगर महबूबा को लगता है कि वह लोगों को यह समझाने में कामयाब रहेंगी कि उस मुठभेड़ के बारे में पूरी तरह अंजान थी जिसे अंजाम देने के लिए श्रीनगर से विशेष अभियान दल का दस्ता गया था तो वह मूर्खाें की दुनिया में ही रह रही हैं। कई बार मुख्यमंत्री दावा करती हैं कि उन्हें इस मुठभेड़ के बारे में पता नहीं था, कभी कहती हैं कि यह एक संयोग था और उसके साथ ही लाखों का इनाम उन पुलिसकर्मियों के लिए अपने सीक्रेड फंड से जारी करती हैं जो इस अभियान में शामिल हुए थे। यह कश्मीर के लोगों के साथ मुख्यमंत्री का क्रूर मजाक नहीं तो और क्या है। उन्होंने पैलेट गन का इस्तेमाल जारी रखने संबंधी डीजी सीआरपीएफ के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत गैर जिम्मेदाराना बयान है। यहां कई लोगों की जान इस पैलेट गन ने ली है, सैकड़ों लोग इससे जख्मी हैं, बीसियों को अपनी आंख पैलेट गन से गंवानी पड़ी है। मुख्यमंत्री को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास करते हुए लोगों की मुश्किलों को दूर करना चाहिए। मुख्यमंत्री का दोगलापन सरकार का विकल्प नहीं हो सकता। वह लोगों को भ्रम में डालने वाली दोगली बयानबाजी करने के बजाय ¨हसाचक्र समाप्त कर रियासत में अमन बहाली के लिए ठोस कदम उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें