Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर चोरी मामले में GOOGLE के पेरिस हेेडक्‍वार्टर पर छापा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 07:16 PM (IST)

    गूगल के पेरिस स्थित ऑफिस पर आज फ्रांस के जांचकर्ताओं ने छापेमारी की है। यह छापेमारी फिलहाल जारी है। इसमें करीब सौ अधिकारी शामिल हैं। यह छापा कर चोरी मामले में पड़ा है।

    Hero Image

    पेरिस (एएफपी)। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के पेरिस स्थित हेडर्क्वाटर पर आज फ्रेंच जांचकर्ताओं ने छापा मारा है। यह छापा गूगल पर टैक्स जालसाजी मामले में पड़ा है। फ्रांस के वित्त मंत्रालय के मुताबिक गूगल द्वारा टैक्स न चुकाए जाने के मामले में अधिकारियों ने आज यह छापेेमारी की है। जानकारी के मुताबिक यह छापा सुबह पांच बजे के करीब पड़ा है। फिलहाल यह छापेमारी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिम कुक ने माना, स्मार्टफोन की बिक्री के लिए भारत सबसे बेहतर मार्केट

    फ्रांस के एक अखबार के हवाले से रॉयटर ने खबर दी है कि इस छापेमारी में करीब सौ जांचकर्ता शामिल हैं। इस छापेमारी पर फिलहाल गूगल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

    पाकिस्तान नेवी के पांच अधिकारियों को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

    दरअसल इस छापेमारी के पीछे वह शिकायतें हैं जिनमें कहा गया है कि फ्रांस, ब्रिटेन और दूसरेे देशों में गूगल, याहू और दूसरी बड़ी कंपनियां अच्छा लाभ कमा रही हैं। लेकिन इस पैमाने पर वह टैक्स नहीं दे रही हैं। अमेरिकी कंपनी गूगल ने पिछली बार फ्रांस को 1.6 बिलियन डॉलर का टैक्स दिया था। वहीं जनवरी में गूगल ब्रिटेन को 130 मिलियन पाउंड बतौर टैक्स देने पर राजी हो गया था। इसको लेकर ब्रिटेन की संसद मेेंं गूगल की काफी आलोचना भी हुई थी।

    गूगल से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें