Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कमीशन के चार अधिकारियों को वापस बुलाने पर विचार कर रहा पाक

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 10:32 AM (IST)

    पाकिस्‍तान दिल्‍ली में मौजूद अपने हाई कमिशन के चार अधिकारियों को वापस बुलाने पर विचार कर रहा है।

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के चार अधिकारियों को वापस बुलाने पर विचार कर रही है। भारत सरकार द्वारा पाक हाई कमीशन के एक अधिकारी महमूद अख्तर को अवांछित कार्यों में लिप्त पाए जाने और देश निकाला दिए जाने के बाद पाक इस संबंध में विचार कर रहा है। इस बाबत जिन नामों पर विचार किया जा रहा है उनमें कमर्शियल काउंसलर सैयद फारुख हबीब, फर्स्ट सेक्रैट्री खादिम हुसैन, मुद्दसिर चीमा और शाहिद इकबाल का नाम शामिल है। पाक केे एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्राें के हवाले से खबर दी है कि सरकार इस बाबत जल्द ही कोई फैसला ले लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखबार ने अख्तर के हवाले से लिखा है कि उसको पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उससे जबरन एक लिखित बयान पढ़ने का दबाव डाला गया। इस बयान में इन चारों अधिकारियों का नाम था जिन्हें बुलाने पर पाक सरकार अब विचार कर रही है। उसके मुताबिक इस बयान में इन लोगों को आईएसआई का अधिकारी बताते हुए अवांछित कार्यों में लिप्त बताया गया था।

    भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाक, भारतीय अधिकारी को देश छोड़ने को कहा

    वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत पर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा करने का आराेेप लगाते हुए अपने अधिकारियों का बचाव किया है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ने अख्तर को देश निकाला देकर डिप्लोमेटिक नॉर्म्स को तोड़ा है। इससे न सिर्फ भारत में मौजूद अन्य अधिकारियों में तनाव है बल्कि वहां उन्हें जान का भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

    ISI की नापाक साजिश, भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है मकसद