Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले नहीं रोकेगा इजरायल, अब तक 572 फलस्तीनियों की मौत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 03:18 AM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की ओर से तत्काल संघर्ष विराम की अपील के बावजूद इजरायल ने गाजा पट्टी में जारी सैन्य अभियान रोकने से साफ इन्कार कर दिया है। इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा पर भारी बमबारी की। रविवार रात से जारी हमलों में 150 लोगों की मौत हुई है।

    यरुशलम। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका की ओर से तत्काल संघर्ष विराम की अपील के बावजूद इजरायल ने गाजा पट्टी में जारी सैन्य अभियान रोकने से साफ इन्कार कर दिया है। इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा पर भारी बमबारी की। रविवार रात से जारी हमलों में 150 लोगों की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 14 दिन से जारी संघर्ष में 572 फलस्तीनी और 27 इजरायली अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक 3,100 फलस्तीनी घायल हुए हैं। लड़ाई में दो इजरायली नागरिकों के अलावा 18 सैनिक मारे गए हैं। कई सैनिक घायल भी हुए हैं। भारी संख्या में निर्दोष नागरिकों की मौतों से चिंतित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर तत्काल संघर्ष विराम करने को कहा। जवाब में नेतन्याहू ने दो टूक कह दिया कि आतंकी संगठन हमास की जड़ें उखड़ने तक उनका देश हमले जारी रखेगा। इजरायल के टैंक और लड़ाकू विमान लगातार गाजा पट्टी में धमाके कर रहे हैं। सेना ने इजरायल में घुसने की कोशिश कर रहे 10 फलस्तीनी आतंकियों को भी मार गिराया। ये दो सुरंगों के माध्यम से सीमा पारकर चुके थे। गोलाबारी में एक ही परिवार के 25 लोग भी मारे गए। इसके अलावा 20 लोग करीब ही स्थित खान यूनिस में मारे गए। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में शीघ्र संघर्ष विराम की अपील की है। 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की रविवार रात को हुई आपात बैठक में गाजा में बढ़ती ¨हसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। यूएन मानवाधिकार परिषद ने भी इजरायल की कार्रवाई पर बुधवार को आवश्यक बैठक बुलाई है।

    यूएन महासचिव बान की मून ने मध्य पूर्व देशों की यात्रा के पहले पड़ाव में कतर में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की है। इसके बाद वह कुवैत के नेताओं से चर्चा करते हुए मिस्त्र पहुंच गए हैं। इजरायल का कहना है कि पिछले सप्ताह प्रारंभ हुई जमीनी कार्रवाई के बाद उसके 18 सैनिक मारे गए हैं। 2006 के लेबनान युद्ध के बाद मारे गए इजरायली सैनिकों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इस बीच, वेस्ट बैंक के रामल्ला में स्थित भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय ने बताया कि गाजा में ट्रेलर चलाने वाले चार भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

    मोरक्को में हजारों लोगों का प्रदर्शन

    रबात। फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मोरक्को के हजारों लोगों ने राजधानी रबात की सड़कों पर मार्च निकाला। ये लोग गाजा पट्टी में इजरायली हमले की निंदा कर रहे थे। मार्च में शामिल लोगों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायली हमले के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने मानवता के प्रति अपराध के लिए इजरायली नेताओं को न्याय के कठघरे में लाने की भी मांग की।

    पढ़े: गाजा में मारे गए अमेरिकी मूल के दो इजरायली सैनिक

    लीबिया में हवाईअड्डे पर कब्जे को लेकर संघर्ष में 47 की मौत