Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रिपब्लिकन के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिंदल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Apr 2014 04:24 PM (IST)

    लुइसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल छह जून को कोलंबिया में होने वाले रिपब्लिकन पार्टी के वार्षिक सम्मेलन 'सिल्वर एलिफेंट डिनर' के समाप ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    वाशिंगटन। लुइसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल छह जून को कोलंबिया में होने वाले रिपब्लिकन पार्टी के वार्षिक सम्मेलन 'सिल्वर एलिफेंट डिनर' के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। उन्हें 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

    सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक वह पहली बार इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पिछले साल साउथ कैरोलिना की भारतीय अमेरिकी गवर्नर निकी हेले, टेक्सास के गवर्नर रिकी पेरे और विस्कांसिन के गवर्नर स्कॉट वाल्कर की दोबारा जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रचार हेतु उनके प्रांतों में गए थे।

    भाजपा के घोषणापत्र पर टिप्पणी से अमेरिका का इन्कार