Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सैन्य सचिव की नियुक्ति में फिर नहीं चली ट्रंप की

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 06 May 2017 06:07 PM (IST)

    कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनकी जनता के प्रति सेवा व ईसाई विश्र्वास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया।

    सैन्य सचिव की नियुक्ति में फिर नहीं चली ट्रंप की

    वाशिंगटन, एएफपी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अपने सैन्य सचिव की नियुक्ति में दूसरी बार भी नहीं चल सकी। विधि निर्माताओं ने रिपब्लिकन सीनेटर मार्क ग्रीन के चयन पर सवालिया निशान लगाते हुए पूर्व में उनके मुस्लिमों, समलैंगिकों, लिंग परिवर्तन कराए लोगों व लैटिनों के प्रति व्यवहार का मुद्दा उछाल डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद ग्रीन ने अपने बयान में कहा कि 'वह अपने ऊपर हो रहे झूठे व भ्रमित करने वाले हमलों के मद्देनजर उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं। कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए उनकी जनता के प्रति सेवा व ईसाई विश्र्वास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया।' सैन्य सचिव के लिए ट्रंप की पहली पसंद अरबपति विंसेंट वॉयला भी फरवरी महीने में अपनी उम्मीदवारी से पीछे हट गए थे।

    वॉयला का कहना था कि वह अपने आर्थिक हितों के कारण पद के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे और यह हितों के टकराव का मामला हो जाएगा। ट्रंप भले पूर्व या वर्तमान सैन्य अधिकारियों को अपने प्रशासन में नियुक्त कर पाने में सफल रहे हों लेकिन पेंटागन में राजनीतिक नियुक्तियों को भरने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जल और वायु सेना के सचिव पद अब भी खाली पड़े हैं।

    यह भी पढ़ें: भारतीय के दम से ट्रंप की पहली जीत