ईद पर ढाका से आई हैरान करने वाली तस्वीरें, सड़कों पर बही खून की नदियां
बकरीद के मौके पर बांग्लादेश से कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई।
ढाका। मंगलवार को जब विश्व भर में ईद-अल-अजहा (बकरीद) त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा था तो बांग्लादेश की राजधानी ढाका से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में सड़कें खून से लाल नजर आ रही हैं।
बकरीद के दौरान राजधानी ढाका में रुक-रुककर बारिश हो रही थी जिसमें कुर्बानी दिए गए पशुओं के शव का खून मिलकर सड़क पर बहने लगा। इस कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया ऐसा जलभराव जिसमें कुर्बान हुए पशुओं का खून था।
पढ़ें- भारत बांग्लादेश के साथ, अलग पड़ा पाकिस्तान
दरअसल, बांग्लादेश में मंगलवार को जबरदस्त बारिश हुई और ड्रेनेज सिस्टम खराब होने की वजह से कुर्बानी दिए गए जानवरों का खून पानी में मिल गया। गलियों में बह रहा यह खून ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो खून की नदियां बह रहीं हों। देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गयी और लोग इन पर अपनी टिप्पणियां करने लगे। वहां रहने वाले लोगों ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है।
सरकार ने कुर्बानी देने के लिए ढाका के दोनों बड़े शहरों को अलग-अलग जगह दी हुई थी। कुर्बानी के लिए एक शहर को 496 और दूसरे शहर को 504 जगह मुहैया कराई गई थीं, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को ऐसी जगह पर कुर्बानी देते हुए देखा गया जहां पर मनाही थी। कुछ लोगों ने दूसरी जगहों पर भी कुर्बानी देने की बजाय अपने घर की पार्किंग और गैराज को चुना। लोगों ने दी गई जगह को घर से काफी दूर होने की बात भी कही। इससे सड़कों पर खून बहने लगा तथा यह नजारा बहुत भयानक लगने लगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।