Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में हुए हमले में दस लोग घायल, 15 गिरफ्तार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 05:46 PM (IST)

    बांग्लादेश के सिलहट जिले में हुए इस्कॉन मंदिर पर हमले में दस लोग घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया।

    ढाका, प्रेट्र : बांग्लादेश के सिलहट में इस्कॉन मंदिर पर हमले के बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष में 10 लोग घायल हो गए। इनमें एक महिला भी है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसएम रोकन उद्दीन ने बताया कि हिंसा शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचे लोगों ने मंदिर में कीर्तन पर आपत्ति जताते हुए कीर्तन बंद करने को कहा। कीर्तन बंद नहीं किए जाने पर थोड़ी देर बाद लोगों ने मंदिर पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। गोली चलाकर पुलिस ने मौके से लोगों को तितर-बितर किया।

    एक चश्मदीद ने बताया कि मुसलमानों ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगेबैनरों को फाड़ दिया। इस्कॉन मंदिर के पुजारी गौरंग ब्रह्मचारी ने बताया जब तक उनलोगों को न्याय नहीं मिलता वे विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे। उल्लेखनीय है कि मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हाल के समय में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों में तेजी आई है। हाल के महीनों में कट्टरपंथियों ने कई हिंदुओं की हत्या की है। इनमें दो पुजारी थे।

    पढ़ें- इस अनोखी परंपरा के जाल से बचने के लिए लड़कियां घर छोड़कर भाग रही हैं