यमन में दो मस्जिदों पर आत्मघाती हमला, 137 मरे
यमन की राजधानी सना शुक्रवार को आत्मघाती धमाकों से दहल उठा। दो मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए तीन धमाकों में 137 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। धमाके उस वक्त किए गए जब जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग
सना। यमन की राजधानी सना शुक्रवार को आत्मघाती धमाकों से दहल उठा। दो मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए तीन धमाकों में 137 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। धमाके उस वक्त किए गए जब जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में जुटे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहला धमाका सना के दक्षिण हिस्से में स्थित स्थित बद्र मस्जिद में हुआ। इससे वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान मस्जिद के दरवाजे पर एक अन्य धमाका हुआ। इन धमाकों में 91 लोगों की मौत हो गई। तीसरा धमाका राजधानी के उत्तरी हिस्से में स्थित अल-हशाहुश मस्जिद में हुआ, जहां 46 लोग मारे गए।
इन मस्जिदों का इस्तेमाल शिया हाउती विद्रोही करते हैं। पिछले साल सितंबर में राजधानी पर कब्जा करने वाले इन विद्रोहियों का सुन्नी लड़ाकों और अल कायदा के साथ आए दिन संघर्ष होता रहता है। यमन की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी ने इन धमाकों के लिए अल-कायदा को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
सना में इस साल का यह दूसरा हमला है। पिछली बार 7 जनवरी को एक पुलिस अकादमी के बाहर कार बम धमाका हुआ था। इसमें 40 आवेदकों की मौत हो गई थी।
पढ़ें : अमेरिकी बंधक ल्यूक को बचाने की सारी कोशिशें हुईं नाकाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।