Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भीषण तूफान से 18 की मौत

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 05:13 PM (IST)

    मीडिया रिपोर्ट में क्षतिग्रस्त मकान और उखड़े पेड़ों को देखा जा सकता है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका में भीषण तूफान से 18 की मौत

    फ्लोरिडा, रायटर। अमेरिका के दक्षिणी हिस्सों में भीषण आंधी-तूफान और बारिश से 18 लोगों की मौत हो गई है। दर्जनों लोग घायल हैं। सिर्फ मिशिसिपी में ही 480 घरों को नुकसान पहुंचने की बात कही गई है। जॉर्जिया, मिसिसिपी, फ्लोरिडा और अलबामा राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। मीडिया रिपोर्ट में क्षतिग्रस्त मकान और उखड़े पेड़ों को देखा जा सकता है। जॉर्जिया में 14 और मिसिसिपी में चार लोगों की आंधी-तूफान से जुड़े हादसों में मौत हो गई। जॉर्जिया के गवर्नर नाथन डील ने सात काउंटी में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की

    उन्होंने तूफान के राजधानी अटलांटा तक पहुंचने की आशंका जताते हुए लोगों को आगाह किया है। अकेले कुक काउंटी में सात लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी मौसम विभाग ने तूफान की तीव्रता को देखते हुए आने वाले दिनों के लिए गंभीर खतरे की चेतावनी दी है। पिछली बार इस तरह की चेतावनी 2014 में जारी की गई थी।

    यह भी पढ़ें: केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू की जलीकट्टू समर्थकों से अपील, अब लोग छोड़ दें प्रदर्शन