Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओसामा की तरह ही अधिक बीवियां रखना पसंद करता था हेडली

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2016 07:46 PM (IST)

    आतंकी ओसामा बिन लादेेन की तरह ही डेविड हैडली भी कई बीवियां रखना पसंद करता था। इस बात का खुलासा एक खोजी पत्रकार ने अपनी किताब में किया है।

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन जैसे कई बीवियां रखना पसंद करता था। इसीके तहत उसने कई शादियां कीं और महिला मित्र बनाए।खोजी पत्रकार कारे सोरेनसेन की किताब 'द माइंड ऑफ ए टेरेरिस्ट' में कहा गया है कि लादेन कई महिलाएं रखने के फायदे से प्रभावित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके मुताबिक पैगम्बर मुहम्मद ने चार शादियों को सर्वोत्तम बताया है। लादेन ने छह शादियां कीं जिनसे उसके करीब 20 बच्चे हुए। लादेन के पिता मोहम्मद बिन लादेन ने भी 22 शादियां की थीं और उनके 54 संतान थे। लेखक के मुताबिक, हेडली महिलाओं समेत लादेन के विचारों को लेकर काफी उत्साहित था। किताब में कहा गया है कि हेडली के जीवन में कई महिलाएं थीं। किताब में हेडली के निजी ईमेल का उल्लेख है जो उसकी मानसिकता को बताते हैं।

    ब्रिटेन के साथ पश्चिम का अंत अब निकट, जल्द दुनिया पर होगा इस्लाम का राज: सईद

    हेडली पाकिस्तानी महिलाओं को दुष्कर मानता था। उसका मानना था कि वे बॉलीवुड की फिल्में खूब देखती हैं और वे तीसरी या चौथी पत्नी का जीवन जीना नहीं चाहतीं। जबकि अरब देशों की महिलाएं काफी समझ वाली होती हैं और इसके लिए तैयार होती हैं।

    इनके लिए यूपी चुनाव बना है प्रतिष्ठा का प्रश्न, कौन मारेगा बाजी

    हालांकि लेखक का कहना है कि हेडली की बहुत सी महिलाएं उसके लिए परेशानी भी बनीं। हेडली ने अमेरिकी नारकोटिक्स अधिकारियों, पाकिस्तान में हेरोइन की तस्करी, पाक खुफिया एजेंसी के मेजर इकबाल, लश्कर के आतंकियों जैसे कइयों को साध लिया और अपना बनाया। लेकिन जब महिलाओं का मामला आया तो बीवियां, प्रेमिकाएं और यहां तक कि उसकी मां भी उसके खिलाफ हो गईं।

    इलेक्ट्रिक कार ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, डेढ़ सेकेंड पकड़ी में सौ किमी की रफ्तार

    यहां हर वक्त किसी न किसी के इंतजार में घूमती है मौत

    comedy show banner