Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक कार ने बनाया वर्ल्‍ड रिकार्ड, डेढ़ सेकेंड पकड़ी में सौ किमी की रफ्तार

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2016 07:30 PM (IST)

    ग्रिमसेल इलेक्टि्रक कार ने महज 1.513 सेकेंड में सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाकर विश्‍व रिकॉर्ड कायम किया है। इस कार को स्विटजरलैंड के छात्रों ने बनाया है।

    जेनेवा (प्रेट्र)। आने वाले दौर में आप प्रदूषण रहित कार से भी तेज रफ्तार का मजा ले सकेंगे। स्विटजरलैंड के छात्रों ने इसे संभव कर दिखाया है। उनकी बनाई बैटरी से चलने वाली ग्रिमसेल इलेक्टि्रक कार महज 1.513 सेकेंड में सौ किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। पिछला रिकॉर्ड 1.779 सेकेंड का था। इसे जर्मनी के स्टुटगार्ट यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों और छात्रों के दल ने बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रिमसेल इलेक्टि्रक रेसिंग कार शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पलक झपकते ही पकड़ सकेगी। ज्यूरिख के समीप डबेनडॉर्फ एयरबेस के 30 मीटर लंबे ट्रैक पर इसका परीक्षण भी किया जा चुका है। ईटीएच ज्युरिख और लुसर्न यूनिवर्सिटी के इंजीनिय¨रग विभाग के 30 छात्रों ने इस कार को एक साल से भी कम समय में विकसित किया है। ग्रिमसेल एकेडमिक मोटरस्पो‌र्ट्स क्लब ज्युरिख की पांचवीं इलेक्टि्रक कार है।

    ब्रिटेन के साथ पश्चिम का अंत अब निकट, जल्द दुनिया पर होगा इस्लाम का राज: सईद

    168 किलोग्राम है वजन

    ग्रिमसेल इलेक्टि्रक कार का निर्माण कार्बन-फाइबर से किया गया है, इसलिए इसका वजन महज 168 किलोग्राम है। इसके सभी पहियों में विशेष व्हील हब मोटर लगाए गए हैं जो दो सौ हॉर्सपावर की ऊर्जा पैदा करने में सक्षम हैं। इसमें अत्याधुनिक खिंचाव नियंत्रण प्रणाली (ट्रैक्शन कंट्रेल सिस्टम) भी लगाया गया है। इसकी मदद से गति को और बढ़ाया जा सकेगा।

    यहां हर वक्त किसी न किसी के इंतजार में घूमती है मौत

    इनके लिए यूपी चुनाव बना है प्रतिष्ठा का प्रश्न, कौन मारेगा बाजी

    comedy show banner