Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी संगठनों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : पाकिस्तान

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 09:24 PM (IST)

    पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमेरिका को आश्वासन देते हुए कहा कि वो आतंकी संगठनों से निपटने के लिये प्रतिबद्ध है।

    आतंकी संगठनों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध : पाकिस्तान

    इस्लामाबाद/वॉशिंगटन, एजेंसी। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका को आश्वासन दिया है कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकी संगठनों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जनरल बाजवा ने यह आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर पहली बातचीत के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के महत्व की पुन: पुष्टि की। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा कि जनरल बाजवा ने पाकिस्तान में सक्रिय सभी आतंकी समूहों का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

    यह भी पढ़ें- अफगान-पाक सीमा क्षेत्र में आइएस भर्ती कर रहा आतंकी

    मैटिस ने संघ प्रशासित कबायली इलाकों में पाकिस्तानी सेना के अहम बलिदान को सराहा और आईएस--खुरासान प्रांत को हराने के प्रयासों में पाकिस्तानी सेना के हाल के समर्थन की प्रशंसा की। डेविस ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के महत्व की पुष्टि की और आतंकवाद से मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता पर साथ मिलकर काम जारी रखने के महत्व पर प्रकाश डाला।

    यह भी पढ़ें- मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगे बगैर चैन नहीं : विदेश मंत्रालय

    पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बयान में कहा कि जनरल बाजवा और अमेरिकी रक्षा मंत्री मैटिस ने टेलीफोन पर 20 मिनट तक बात की।

    यह भी पढ़ें- भारत विरोधी आतंकी संगठनों का साथ दे रही है पाकिस्तानी सेना