Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विरोधी आतंकी संगठनों का साथ दे रही है पाकिस्तानी सेना

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 10:28 PM (IST)

    एक रिपोर्ट के निष्‍कर्ष के अनुसार पाकिस्‍तान उन सभी आतंकी संगठनों को अपना समर्थन मुहैया कराती है जो भारत पर हमला करते हैं।

    भारत विरोधी आतंकी संगठनों का साथ दे रही है पाकिस्तानी सेना

    वाशिंगटन, प्रेट्र। पाकिस्तान सेना लगातार भारत विरोधी आतंकी संगठनों का साथ दे रही है। पाक सेना यह कदम संतुलन बिगाड़ने और कश्मीर विवाद पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने के लिए उठा रही है। प्रमुख दक्षिण एशियाई विशेषज्ञों के एक समूह ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाकिस्तान की तरफ नई अमेरिकी पहल : संबंध तोड़े बगैर सहायता शर्ते लागू करना' शीर्षक रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत और पाकिस्तानी नागरिक प्रशासन के हर शांति प्रयास में बाधा डालती है। इसमें 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के कारनामे का उल्लेख किया गया है।

    रिपोर्ट में कहा गया है, 'पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भारत पर हमला करने वाले आतंकी संगठनों की मदद करते आ रहे हैं। यह काम संतुलन बिगाड़ने और कश्मीर पर भारत के साथ विवाद की तरफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचने के लिए किया जाता है।'रिपोर्ट में कहा गया है, 'पाकिस्तान अपनी सुरक्षा और विदेश नीति के तहत आतंकी संगठनों का इस्तेमाल करता है। यह नीति भारत के साथ उसके आकलन पर काम करती है। बाहरी परिप्रेक्ष्य में भारत के प्रति इस पाकिस्तान का यह व्यर्थ का पागलपन है।'

    यह भी कहें: यूएन ने आतंकवाद विरोधी पैनल के लिए भारत से सदस्य मांगे

    पाकिस्तान ने अफगान और गठबंधन सेना से लड़ने वाले कुछ आतंकी समूहों को समर्थन देने की नीति में कभी बदलाव नहीं किया। उसके इस कदम से अमेरिका के लिए अफगानिस्तान को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का सुरक्षित गढ़ नहीं रहने देने का लक्ष्य हासिल करना असंभव हो गया है।यह रिपोर्ट हेरिटेज फाउंडेशन की लीजा कर्टिस, अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी आदि ने तैयार की है। हक्कानी वर्तमान में हडसन इंस्टीट्यूट में हैं।

    यह भी कहें: 14 साल बाद पकड़ा गया आतंकी साजिश रचने का आरोपी