Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल बाद पकड़ा गया आतंकी साजिश रचने का आरोपी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 12:51 AM (IST)

    एटीएस के दल ने सूचना मिलने के बाद जावेद चौहान को छोटा उदयपुर जिले के एक गांव से रविवार को पकड़ा। उस पर आतंकी हमले के लिए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है।

    14 साल बाद पकड़ा गया आतंकी साजिश रचने का आरोपी

    अहमदाबाद, प्रेट्र : गुजरात में आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) को 14 साल बाद एक बड़ी सफलता मिली है। उसने 2002 के गुजरात दंगे के बदले के तौर पर राज्य में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस के दल ने सूचना मिलने के बाद जावेद चौहान को छोटा उदयपुर जिले के एक गांव से रविवार को पकड़ा। उस पर आतंकी हमले के लिए हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप है। नवंबर 2003 में दर्ज इस मामले में चौहान को आरोपियों में शामिल किया गया था। वह छोटा उदयपुर जिले के कस्बा गांव का रहने वाला है।

    मध्य प्रदेश के विक्रेताओं से हथियार और गोला-बारूद लेकर उसने साजिश में शामिल अन्य लोगों को मुहैया कराया था। पिछले 14 वर्षों से वह फरार चल रहा था। इस दौरान वह अवैध शराब की बिक्री और छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहा था। आतंकी हमले की साजिश के मामले में 60 लोगों को आरोपी बनाया गया जिनमें से 35 अब भी फरार हैं।