Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा चौकी पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान में तनातनी

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 02:33 AM (IST)

    पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा चौकी के निर्माण में बाधा डालने के लिए अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी जवानों और मजदूरों पर गोलीबारी की।

    पेशावर। सीमा पर सुरक्षा चौकी के निर्माण को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

    बुधवार को भी खैबर पास सीमा पर दोनों देशों के बीच गोलाबारी हुई। पाकिस्तान के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा चौकी के निर्माण में बाधा डालने के लिए अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी जवानों और मजदूरों पर गोलीबारी की। इसके जवाब में पाकिस्तान ने लंबी दूरी की तोप और मोर्टार से गोले दागे। इस झड़प में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने भी घटना की पुष्टि की है। हालांकि अफगान अधिकारियों ने इससे इन्कार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों के बीच विवाद की शुरुआत रविवार को हुई थी। उसके बाद से सीमापार गोलाबारी में अफगान सीमा गार्ड का एक जवान मारा गया है, जबकि पाकिस्तान के दो सैनिक और मेजर रैंक के एक अधिकारी की मौत हो चुकी है। दोनों देश के 14 नागरिक घायल भी हुए हैं। सीमा पर हजारों लोग फंसे हुए हैं। खाद्य पदार्थ लेकर पेशावर से अफगानिस्तान जा रहे ट्रक चार दिनों से सीमा पर फंसे हुए हैं।

    पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने अफगानिस्तान से उकसावे की कार्रवाई तत्काल बंद करने को कहा है। इस्लामाबाद में अफगानी राजदूत हजरत उमर जखीलबाल को तलब कर उन्होंने मेजर अली जवाद खान की मौत पर कड़ी आपत्ति जताई।

    ये भी पढ़ेेंः गर्लफ्रेंड की हत्या का मामला: पिस्टोरियस को होगी सजा, 6 जुलाई को होगा एलान

    गौरतलब है कि पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान से लगती तकरीबन 2,200 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, अफगानिस्तान सीमा पर किसी तरह के निर्माण के विरोध में है। उसका कहना है कि यह सीमा ब्रिटिश शासकों की ओर से थोपी गई है। पाकिस्तान ने निर्माण का बचाव करते हुए कहा है कि आतंकियों और मादक पदार्थों के तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए वह सुरक्षा चौकी बना रहा है।

    अमेरिका ने की शांति की अपील

    अमेरिका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से सीमा पार गोलीबारी से पैदा हुए तनाव को कम करने की अपील की है। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका हालत पर करीब से नजर रखे हुए है। हम दोनों देशों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि तनाव खत्म करने के लिए हम दोनों देशों से शांति की अपील करते हैं। अमेरिका सीमा पर हिंसा और झड़पें नहीं देखना चाहता है। हम चाहते हैं कि स्थिति और खराब नहीं हो।

    ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें