गर्लफ्रेंड की हत्या का मामला: पिस्टोरियस को होगी सजा, 6 जुलाई को होगा एलान
गर्लफ्रेंड की हत्या के दोषी ऑस्कर पिस्टोरियस को 6 जुलाई को सजा सुनाई जाएगी।
प्रिटोरिया, (एएफपी)। प्रिटोरिया हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने बुधवार को कहा कि अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या करने को लेकर पैरालंपिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को छह जुलाई को सजा सुनाई जाएगी। न्यायाधीश ने तीन दिनों की अदालती सुनवाई खत्म होने के बाद यह कहा। न्यायाधीश तोकोजीले मसीपा ने बताया, 'इस विषय को सजा सुनाए जाने को लेकर छह जुलाई के लिए मुल्तवी किया जाता है।'
ऑस्कर ने 2013 में वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) को अपने घर में रीवा का गोली मार कर मर्डर किया था। ऑस्कर कहता रहा है कि उसने अंधेरे में घर में चोर दाखिल होने के शक में गोली चलाई थी। लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया कि ऑस्कर ने गोली मारने से पहले रीवा को बैट से पीटकर घायल किया था। ऑस्कर को कम से कम 15 साल की सजा हो सकती है। पर मानसिक बीमारी और दोनों पैर न होने की वजह से ऑस्कर के वकील कम सजा देने की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।