ऑस्कर पिस्टोरियस हत्या के दोषी करार
दुनिया में 'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर ऑस्कर पिस्टोरियस को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के सुप्रीम कोर्ट ने मॉडल रीवा स्टीनकैंप की हत्या का दोषी करार दिया है। इससे पहले उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था। अब पैराएथलीट पिस्टोरियस को 15 साल तक जेल की सजा
ब्लोमफोंटेन। दुनिया में 'ब्लेड रनर' के नाम से मशहूर ऑस्कर पिस्टोरियस को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के सुप्रीम कोर्ट ने मॉडल रीवा स्टीनकैंप की हत्या का दोषी करार दिया है। इससे पहले उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया गया था। अब पैराएथलीट पिस्टोरियस को 15 साल तक जेल की सजा हो सकती है।
इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जज एरिक लीच ने कहा, 'पिस्टोरियस हत्या का दोषी है और उसकी आपराधिक मंशा थी। यह मामला फिर सुनवाई अदालत को सौंप दिया गया है, जो उचित सजा सुनाएगी। उसका इस तरह से गोलियां चलाना समझ से परे है। उसने देख ही लिया होगा कि दरवाजे के पीछे खड़ा व्यक्ति घायल हो चुका है। यह गैर इरादतन हत्या नहीं, बल्कि हत्या है।'
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुनवाई के दौरान दक्षिण अफ्रीकी धावक ने अपने बचाव में दलील दी थी कि उसे लगा कि कोई चोर या लुटेरा घर में घुसा है और उसने बेडरूम के टॉयलेट के तालाबंद दरवाजे के भीतर गोलियां चलाई।
मॉडल रीवा की हत्या का यह मामला फरवरी, 2013 का है। वेलेंटाइन डे की रात पिस्टोरियस ने चोर समझकर अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निचली अदालत उन्हें गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। लगभग एक साल जेल की सजा काटने के बाद इस वर्ष अक्टूबर में उन्हें पैरोल पर रिहा किया गया है। पिस्टोरियस को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराए जाने के निचली अदालत के फैसले को अभियोजन पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके अलावा कई दूसरे संगठन भी इस फैसले का विरोध कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।