दक्षिण सागर में चीन ने सभी कृत्रिम द्वीपों पर तैनात किए हथियार
चीन के नेता कई बार कह चुके हैं कि इस समुद्री इलाके के सैन्यीकरण का उनका कोई इरादा नहीं है लेकिन यह इलाका उनका है।
वाशिंगटन, रायटर : पड़ोसी देशों के दावे के बीच चीन दक्षिण चीन सागर में अपनी पकड़ को मजबूत करता जा रहा है। उसने सागर के मध्य तैयार किए गए सभी सात कृत्रिम द्वीपों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन, मिसाइल सिस्टम और एंटी मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिए हैं। यह जानकारी अमेरिकी संस्था द एशिया मैरीटाइम ट्रांसपेरेंसी इनीशिएटिव ने सैटेलाइट तस्वीरों के अध्ययन के बाद दी है।
इससे पहले चीन के नेता कई बार कह चुके हैं कि इस समुद्री इलाके के सैन्यीकरण का उनका कोई इरादा नहीं है लेकिन यह इलाका उनका है। चीन ने दक्षिण चीन सागर पर पड़ोसी देशों- फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि के दावे को नकारते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण का वह फैसला भी मानने से भी इन्कार कर दिया है जिसमें सागर पर फिलीपींस के दावे को सही माना गया है।
पढ़ें- एनएसजी में भारत को छूट पर पाकिस्तान ने दुनिया को चेताया
अमेरिकी संस्था के अनुसार पिछले छह महीनों में चीन ने फियरी क्रॉस, मिसचीफ और सुबी रीफ्स में सैन्य उपकरणों की तैनाती को बढ़ाया है। इन द्वीपों पर चीन पहले ही हवाई पट्टी तैयार कर चुका है जिन पर लड़ाकू विमानों को उतारा और उड़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त गावेन, हगीज, जॉनसन और क्वार्टीरॉन रीफ्स पर सैन्य उपकरणों की तैनाती की गई है। सैटेलाइट से इन कृत्रिम द्वीपों की तस्वीरें नवंबर में ली गई हैं।
संस्था के अनुसार फियरी क्रॉस, सुबी और मिसचीफ द्वीपों पर चीन अब बड़े सैन्य अड्डे बनाने की भी तैयारी कर रहा है। फिलीपींस ने इस रिपोर्ट पर चिंता जताई है। उसके विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वह रिपोर्ट की सत्यता का प्रतिशत जांच रहे हैं। अगर यह शत प्रतिशत सही है तो क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।