पीएम मोदी के हमले के बाद पाकिस्तान के बचाव में उतरा चीन
चीन ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि 'वह किसी खास देश या धर्म को आतंक के खिलाफ जोड़े जाने के सख्त खिलाफ है। चीन आतंक के खिलाफ पाकिस्तान के महान बलिदान को स्वीकार करता है।'
बीजिंग, प्रेट्र । आतंकवाद से लड़ने का फर्जी दम भर रहा चीन दुनिया भर में दहशतगर्दी फैला रहे पाकिस्तान का साथ बड़ी बेशर्मी से दे रहा है। ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक को आतंकवाद की जननी क्या कह दिया? चालबाज चीन का असली चेहरा उजागर हो गया।
सम्मेलन में मौजूद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग तो दिखावा के लिए चुप रहे, लेकिन बीजिंग से नाराजगी का असली स्वर फूटा। पाकिस्तान का बचाव करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बीजिंग आतंकवाद को किसी भी देश के नाम के साथ जोड़ने के खिलाफ है। विश्व समुदाय को आतंक के खिलाफ पाक की महान कुर्बानियों को याद रखना चाहिए।'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग, 'हम किसी भी देश, धर्म या नस्ल से आतंकवाद को जोड़ने के खिलाफ हैं। यह हमारा लंबे समय से दृष्टिकोण रहा है। चीन और पाकिस्तान पक्के दोस्त हैं।' प्रवक्ता से मोदी के भाषण के बारे में सवाल पूछा गया था। हुआ के अनुसार, 'हम हर तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं। हमारा मानना है कि सभी देशों में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए।'
चीनी प्रवक्ता ने माना कि भारत और पाकिस्तान दोनों आतंकवाद के शिकार हैं। लेकिन विश्व समुदाय को आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के योगदान को याद रखना चाहिए। हुआ ने द्विपक्षीय मसलों को हल करने के लिए भारत और पाकिस्तान को फिर से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी। कहा कि दोनों देश शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं का हल खोज सकते हैं।
BRICS में मोदी का पाक पर करारा प्रहार, बोले- पाक की प्यारी औलाद है आतंकवाद
'पाक की प्यारी औलाद है आतंकवाद'
रविवार को पहले 'ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच मीटिंग' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा एक पड़ोसी आतंकवाद का अंधकार फैला रहा है। दरअसल, यह उसका प्यारा बच्चा बन गया है। मोदी ने दोनों संगठनों के नेताओं से स्पष्ट शब्दों में यह संदेश देने का अनुरोध किया कि आतंकियों को पालने-पोसने वाले देशों को सभ्य दुनिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद, अर्थव्यवस्था, कारोबार और आपसी संपर्क के लिए सहयोग बढ़ाने का भी अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और अंतरराष्ट्रीय अपराध हम सबके लिए बड़ा खतरा बन गया है। जो लोग सभ्य समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनके लिए भौगोलिक सीमाओं की कोई बाधा नहीं है।
BRICS घोषणा पत्र में लश्कर और जैश नहीं हो सके आतंकी संगठन घोषित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।