Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRICS में मोदी का पाक पर करारा प्रहार, बोले- पाक की प्यारी औलाद है आतंकवाद

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 10:11 AM (IST)

    इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद, अर्थव्यवस्था, कारोबार और आपसी संपर्क के लिए सहयोग बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

    मोबोर (गोवा) प्रेट्र/आइएएनएस। ब्रिक्स में पाकिस्तान की बखिया उधेड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स-बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी पड़ोसी देश पर हमला जारी रखा। रविवार को पहले 'ब्रिक्स-बिम्सटेक आउटरीच मीटिंग' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा एक पड़ोसी आतंकवाद का अंधकार फैला रहा है। दरअसल, यह उसका प्यारा बच्चा बन गया है। मोदी ने दोनों संगठनों के नेताओं से स्पष्ट शब्दों में यह संदेश देने का अनुरोध किया कि आतंकियों को पालने-पोसने वाले देशों को सभ्य दुनिया से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने आतंकवाद, अर्थव्यवस्था, कारोबार और आपसी संपर्क के लिए सहयोग बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और अंतरराष्ट्रीय अपराध हम सबके लिए बड़ा खतरा बन गया है। जो लोग सभ्य समाज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनके लिए भौगोलिक सीमाओं की कोई बाधा नहीं है।

    आतंकवाद से मिलकर मोर्चा लेंगे ब्रिक्स देश

    एक सुर में बोले बिम्सटेक नेता

    शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक के नेताओं ने एक सुर में आतंकवाद की निंदा की। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के पीएम त्सेरिंग तोबगे ने आतंकी हमलों के खिलाफ भारत के रुख का समर्थन किया। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि उनका देश आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलता है। म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने कहा कि बढ़ते आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसे कई चुनौतियों का सामना करने के लिए बिम्सटेक का गठन किया गया था।

    सम्मेलन में ये नेता थे मौजूद

    --ब्रिक्स-बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में दोनों संगठनों के सदस्य देशों के शासनाध्यक्ष मौजूद थे। भारत की पहल पर यह दोनों संगठनों का पहला संयुक्त सम्मेलन था।

    --ब्रिक्स की ओर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के शी चिनफिंग, दक्षिण अफ्रीका के जैकब जुमा और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमर उपस्थित थे।

    --बिम्सटेक नेताओं में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, नेपाल के पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', भूटान के त्सेरिंग तोबगे, म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेन मौजूद थे।

    ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल में बोले पीएम, भारत दुनिया की सबसे बेहतर ओपन इकनॉमी