Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुसपैठ की बात पर मुकरा चीन, कहा- सैनिक तो गश्त करने गए थे

    By Edited By:
    Updated: Thu, 11 Jul 2013 10:52 AM (IST)

    लद्दाख के चुमार क्षेत्र में भारतीय निगरानी चौकी पर लगे कैमरे तोड़ने की घटना सामने आने के बाद चीन अपने सैनिकों की करतूत पर पर्दा डालने में जुट गया है। च ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लद्दाख के चुमार क्षेत्र में भारतीय निगरानी चौकी पर लगे कैमरे तोड़ने की घटना सामने आने के बाद चीन अपने सैनिकों की करतूत पर पर्दा डालने में जुट गया है। चीन ने जोर दिया कि उसके सैनिक अपने ही इलाके में गश्त कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सुधर नहीं सकता है चीन

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के अनुसार, हमने मीडिया में आई रिपोर्ट देखी हैं लेकिन घटना विशेष के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    पढ़ें: तो इन्होंने कहा कि भारत-चीन मतभेद सुलझाने में जल्दबाजी नहीं

    चुनयिंग ने कहा कि चीनी सैन्यबल अपने ही क्षेत्र में गश्त करते हैं। उनके शब्दों में सीमा पर स्थिति स्थिर है। दोनों पक्षों के बीच सहमति है कि सीमा मामले के समाधान तक वास्तविक नियंत्रण रेखा में किसी तरह के बदलाव का प्रयास न हो। उल्लेखनीय है कि भारतीय रक्षा मंत्री की चीन यात्रा से पहले 17 जून को चुमार क्षेत्र में घुसे चीनी सैनिकों ने भारत की निगरानी चौकी पर लगे कैमरे को तोड़ दिया। इतना ही नहीं चीनी सैनिक कैमरे को अपने साथ ले गए, जिसे 3 जुलाई को चुशूल में हुई फ्लैग मीटिंग के दौरान लौटाया गया। हुआ ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए चीन भारतीय पक्ष के साथ संयुक्त प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि चीन के सैनिक चीन-भारत सीमा के वास्तविक नियंत्रण रेखा के अपनी ओर गश्त कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, 'हमारी इस बात पर सहमति है कि सीमा मामले का अंतिम समाधान होने तक हममें से किसी को भी यथास्थिति में बदलाव नहीं करना चाहिए।'

    गौरतलब है कि 17 जून को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक लद्दाख के चुमार सेक्टर में घुस आए और कुछ बंकरों को नष्ट करने के साथ ही भारतीय चीमा चौकी पर लगे कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया। हटाए गए कैमरे एंटनी की चीन यात्रा से एक दिन पहले 3 जुलाई को लौटा दिए गए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर