Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के बाद चीन ने तोड़ी संयम की दीवार

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 09:24 AM (IST)

    कश्मीर में जारी हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताते हुए चीन ने उम्मीद जाहिर की है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिये इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।

    बीजिंग, प्रेट्र । कश्मीर पर बयान देने से आमतौर पर परहेज करने वाले चीन ने इस बार संयम की दीवार तोड़ दी है। चीन ने कश्मीर में जारी हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिये इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू कांग ने मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को लिखा, 'चीन ने हालिया घटनाओं का संज्ञान लिया है। झड़प के दौरान लोगों के हताहत होने से भी हम चिंतित हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन घटनाओं को सही तरीके से संभाला जाएगा।'

    पढ़ेंः चीन से लोहा लेने सीमा पर कवच बनकर खड़े हैं टीपू सुल्तान, महाराणा प्रताप

    अपने पोस्ट पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा कि कश्मीर विरासत में मिला हुआ मुद्दा है। चीन का इस पर लगातार रुख रहा है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिये इसका शांतिपूर्ण समाधान निकालेंगे। ल्यू के इस बयान से विदेश नीति के जानकार भी हैरान हैं, क्योंकि चीन कश्मीर मुद्दे पर कभी-कभार ही कुछ कहता है।

    पढ़ेंः युद्ध पर उतारू चीन ने साउथ चाइना सी पर तैनात किए बमवर्षक विमान!