कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के बाद चीन ने तोड़ी संयम की दीवार
कश्मीर में जारी हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताते हुए चीन ने उम्मीद जाहिर की है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिये इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।
बीजिंग, प्रेट्र । कश्मीर पर बयान देने से आमतौर पर परहेज करने वाले चीन ने इस बार संयम की दीवार तोड़ दी है। चीन ने कश्मीर में जारी हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताते हुए उम्मीद जाहिर की है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिये इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू कांग ने मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को लिखा, 'चीन ने हालिया घटनाओं का संज्ञान लिया है। झड़प के दौरान लोगों के हताहत होने से भी हम चिंतित हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इन घटनाओं को सही तरीके से संभाला जाएगा।'
पढ़ेंः चीन से लोहा लेने सीमा पर कवच बनकर खड़े हैं टीपू सुल्तान, महाराणा प्रताप
अपने पोस्ट पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा कि कश्मीर विरासत में मिला हुआ मुद्दा है। चीन का इस पर लगातार रुख रहा है कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिये इसका शांतिपूर्ण समाधान निकालेंगे। ल्यू के इस बयान से विदेश नीति के जानकार भी हैरान हैं, क्योंकि चीन कश्मीर मुद्दे पर कभी-कभार ही कुछ कहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।