Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रघुराम राजन के शिक्षण में वापसी का शिकागो विश्वविद्यालय ने किया स्वागत

    यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने आरबीआई गर्वनर के दोबारा शैक्षणिक काम में वापसी का फैसले का स्वागत किया है।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Fri, 24 Jun 2016 11:29 AM (IST)

    वाशिंगटन, प्रेट्र। प्रतिष्ठित शिकागो विश्वविद्यालय ने रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दोबारा शिक्षण कार्य में जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि भारत के शीर्ष बैंक के प्रमुख के अनुभव का पूरा फायदो होगा जब वे इस वर्ष के बाद शिक्षण और अनुसंधान के कामों के लिए आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन सुनील कुमार ने कहा कि हम शिकागो बूथ फैकल्टी में प्रोफेसर राजन की वापसी के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- रघुराम राजन को छोड़ अब अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े सुब्रहमण्यम स्वामी

    गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 53 वर्षीय राजन ने कहा था कि जब सितंबर में बतौर आरबीआई गवर्नर उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा उसके बाद वो दाबारा दूसरे कार्यकाल के लिए इच्छुक नहीं हैं और वे दोबारा शैक्षणिक कामों में जुट जाएंगे।

    ये भी पढ़ें- मजाकिया अंदाज में बोले राजन-अभी ढाई महीने हूं

    गुरूवार को सुनील कुमार ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के तौर पर उनके अनुभव का सबसे ज्यादा फायदा होगा तब होगा जब वे स्कूल में रिसर्च और टीचिंग के लिए यहां पर आएंगे। उन्होंने कहा कि हम शिकागो में आ रहे इस महान विद्वान के बारे में और कुछ नहीं इजहार कर सकते हैं। राजन को तीन साल के कार्यकाल के लिए अगस्त 2013 में आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया था और उन्होंने 5 सितंबर को इसका पद संभाला।