Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रघुराम राजन को छोड़ अब अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी

    भाजपा नेता सुब्रहमण्‍यम स्‍वामी ने आईआईटी खड़गपुर में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एडमिशन पर सवाल खड़े किए हैं। इस बाबत उन्‍होंने एक आरटीआई के तहत जवाब भी मांगा है।

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2016 07:05 PM (IST)

    नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के निशाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अा गए हैं। उन्होंने अब केजरीवाल की आइआइटी खड़गपुर में एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। साथ ही इससे जुड़े सारे ब्योरे मांगे हैं। 1980 के दशक में दिल्ली के आइआइटी खड़गपुर से ही आप सुप्रीमो ने बीटेक (आनर्स) की डिग्री हासिल की है। इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबक सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केजरीवाल से जुड़ी एक आरटीआइ याचिका का जवाब मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस याचिका के जरिए आइआइटी-खड़गपुर से पूछा गया था कि बीटेक पाठ्यक्रम में किस आधार पर केजरीवाल को प्रवेश दिया गया था। साथ ही यह भी जानना चाहा था कि जेईई जैसे किसी भी देशव्यापी प्रतियोगिता में उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग क्या थी। इस आरटीआइ याचिका के जवाब में आइआइटी खड़गपुर ने कहा कि उनके पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि आरटीआइ के जवाब में बताया गया कि केजरीवाल का मेकैनिकल इंजीनियरिंग में रोल नंबर क्या था। और उन्होंने किस साल पढ़ाई की। लेकिन उनके विषयों के ग्रेडशीट की कॉपी नहीं दी गई।

    संस्थान का कहना है कि पारदर्शिता कानून के कारण ऐसा करने की अनुमति नहीं है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय से अरविंद केजरीवाल भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली के भाजपा सांसद महेशगिरी के केजरीवाल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन में सुब्रह्मण्यम स्वामी हाल ही में शामिल हुए थे। उन्होंने तब कहा था कि जिस तरह उन्होंने आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन की असलियत उजागर की है। अब वह ऐसा ही केजरीवाल के साथ भी करेंगे।