अाज से खुलेगा ब्रसेल्स का हवाई अड्डा, तीन उड़ाने निर्धारित
आतंकी हमलों की वजह से बंद किया गया ब्रसेल्स का जावेंतम हवाई अड्डा रविवार से खुल जाएगा। इसके साथ यहां पर कामकाज की भी शुरुआत हो जाएगी।
ब्रसेल्स। आतंकी हमलों की वजह से बंद किया गया ब्रसेल्स का जावेंतम हवाई अड्डा रविवार से खुल जाएगा। इसके साथ यहां पर कामकाज की भी शुरुआत हो जाएगी। रविवार के लिए यहां तीन उड़ानें निर्धारित की गई हैं। इसकी जानकारी खुद एयरपोर्ट के सीईओ अनार्ड फीस्ट ने दी है। इस हवाई अड्डे को 22 मार्च को यहां हुए आत्मघाती हमलों के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था। आतंकिेयों ने इसके अलावा माइलबीक मेट्रो स्टेशन को भी निशाना बनाया था। इन हमलों में करीब चालीस लाेगों की मौत हो गई थी।
यहां पर हुए आतंकी हमले के बाद एयरपोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले फीस्ट ने कहा था कि एयरपोर्ट को पूरी तरह से चालू होने में अभी एक माह का समय और लग सकता है। ब्रसेल्स में हुए आतंकी हमले से अब तक यहां पर हजारों करोड़ यूरो का नुकसान हो चुका है। एयर ब्रसेल्स के मुताबिक एयरपोर्ट बंद होने की वजह से उन्हें हर रोज ही करीब पांच मिलियन यूरो का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।