बेल्जियम में आतंक के खिलाफ मार्च रद्द
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमलों के खिलाफ बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली एक रैली को रद्द कर दिया।
ब्रसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमलों के खिलाफ बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली एक रैली को रद्द कर दिया। ब्रसेल्स के अधिकारियों ने पुलिस पर बढ़ते दबाव और सुरक्षा कारणों के चलते "मार्च अगेंस्ट फियर" को रद्द करने का फैसला किया।
इस बीच, इटली की पुलिस ने हमलों से संबंधित एक अल्जीरियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रसेल्स में 22 मार्च को हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें तीन हमलावरों समेत 31 लोग मारे गए थे और 300 अन्य घायल हो गए थे। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमलों के बाद जांचकर्ताओं ने संदिग्धों को पकड़ने और अन्य आतंकी हमलों की योजनाओं को नाकाम करने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
इसी के चलते, दक्षिणी इटली में आतंकवाद-रोधी पुलिस ने अल्जीरिया के जमाल इडीन औली को गिरफ्तार किया। नकली पहचान-पत्र दस्तावेज के मामले में बेल्जियम ने औली के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था। उसका नामक पिछले साल ब्रसेल्स में छापेमारी की कार्रवाई में मिले दस्तावेजों में भी पाया गया था।
24 नागरिकों की पहचानइस बीच, ब्रसेल्स हमले में नौ अलग-अलग नागरिकता वाले 24 पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। चार अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हमलों के बाद से लापता उनकी एक बुजुर्ग नागरिक की इस हादसे में मौत हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।