ब्रसेल्स हमले में मरने वालों की संख्या 32 हुई, आज भी नहीं खुल सका एयरपोर्ट
एयरपोर्ट के प्रवक्ता एनी फ्रैंकसन ने आज अपने बयान में कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन प्लेन की आवाजाही को लेकर परीक्षण कर रहा है और उम्मीद है कि एयरपोर्ट को आंशिक रूप से खोलने को लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा।
ब्रसेल्स। आतंकी हमले के बाद आज से जावेंतम एयरपोर्ट पर सेवाएं बहाल की जानी थी लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने आज भी उडान सेवाएं बहाल करने से इनकार कर दिया है। हालांकि कल एयरपोर्ट के सैंकड़ो कर्मी आज से एयरपोर्ट पर यात्री सेवा बहाल करने की उम्मीद में इकट्ठा हुए थे और सामान्य परिचालन का भरोसा दिलाया था लेकिन एयरपोर्ट के प्रवक्ता एनी फ्रैंकसन ने आज अपने बयान में कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन प्लेन की आवाजाही को लेकर परीक्षण कर रहा है और उम्मीद है कि एयरपोर्ट को आंशिक रूप से खोलने को लेकर जल्द ही फैसला किया जाएगा।
एयरपोर्ट के सीईओ अर्नाड फीस्ट ने कहा कि एयरपोर्ट को पूरी तरह चालू करने में कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा। एयरब्रसेल्स ने अपने बयान में कहा कि इस आतंकी हमले के बाद वो अपने इतिहास का सबसे बड़ा वित्तिय नुकसान उठाने जा रही है। एयरब्रसेल्स के मुताबिक उन्हें रोज पांच मिलियन यूरो का नुकसान हो रहा है।
आपको बता दें कि 22 मार्च को जावेंतम एयरपोर्ट पर हुए दो बम धमाके हुए थे इसके अलावा माइलबीक मेट्रो स्टेशन पर भी बम धमाका हुआ था। इन तीन बम धमाकों में 32 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि पहले ये संख्या 35 बताई गई थी लेकिन बेल्जियम की स्वास्थ मंत्री मैगी डी ब्लाक ने ट्वीट कर कहा कि इस हमले में कुल 32 लोगों की मौत हुई है और 94 लोग घायल हैं। मैगी ने ये भी बताया कि मारे गए लोगों में कई लोग विदेशी मूल के भी है। उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।