आतंकी हमले के बाद फिर खुला ब्रसेल्स एयरपोर्ट, यात्री विमान ने भरी उड़ान
ब्रेसेल्स का एयरपोर्ट आज आंशिक रूप से खोल दिया गया। यहां से फारो के लिए पहले विमान ने 1140 GMT पर उड़ान भरी।
ब्रसेल्स। ब्रेसेल्स का एयरपोर्ट आज आंशिक रूप से खोल दिया गया। यहां से फारो के लिए पहले विमान ने 1140 GMT पर उड़ान भरी। इसके अलावा आज यहां से दो और विमान उड़ान भरेंगे। यह विमान फारो, एथेंस और तूरिन के लिए निर्धारित हैं। ब्रसेल्स एयरपोर्ट में इसके लिए आज अस्थाई तौर पर चेक इन काउंटर की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर एयरपोर्ट के सीईओ आर्नड फीस्ट ने बताया कि फिलहाल आंशिक रूप से एयरपोर्ट को खोला गया है। यहां हुए आतंकी हमले के बाद यह पहला मौका था, जब यहां से विमानों की उड़ानों को शुरू किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट के आसपास काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। यहां आने वाली हर गाड़ी की गहन जांच के बाद ही उसे अंदर आने की इजाजत दी जा रही है।
हमले के बाद पहली बार यहां पर सिर्फ यात्रियों को ही अपने वैध दस्तावेजों के साथ पहुंचने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा उनके पास आईडी प्रूफ होना भी जरूरी किया गया है। सीईओ के मुताबिक, यहां से फारो के लिए पहले विमान की उड़ान के बाद आने वाले दिनों में इनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा।
ब्रसेल्स हमले में मरने वालों की संख्या 32 हुई, आज भी नहीं खुल सका एयरपोर्ट
गौरतलब है कि 22 मार्च को ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के बाद इसको बंद कर दिया गया था। इस हमले में एयरपोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा था। दो आत्मघाती हमलावरों ने यहां मौजूद चेक इन काउंटर पर अपने आपको बम से उड़ा लिया था। इस दौरान आतंकियों ने मेट्रो स्टेशन को भी निशाना बनाया था। इन हमलों में कुल 32 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले से पूरी दुनिया हिल गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।