Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेरिया के इलाज को 50 करोड़ डॉलर देंगे बिल गेट्स

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 03 Nov 2014 04:23 PM (IST)

    बिल गेट्स ने विकासशील देशों में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों से मुकाबले के लिए 50 करोड़ डॉलर दान में देने की घोषणा की। ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिकी दानदाता और माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने घोषणा की है कि वह विकासशील देशों में मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों से मुकाबले के लिए 50 करोड़ डॉलर (करीब 3073 करोड़ रुपए) दान में देंगे। उन्होंने कहा कि इबोला का प्रकोप चेतावनी की तरह है।
    एक बयान के मुताबिक, यह घोषणा गेट्स ने रविवार को न्यू आर्लियंस में आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ ट्रापिकल मेडिसिन एंड हाईजीन की 63वीं बैठक में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसाफ्ट के पूर्व सीईओ ने कहा कि उनका गेट्स फाउंडेशन मलेरिया, निमोनिया, डायरिया और अन्य बीमारियों में कमी लाने के लिए 2014 में 50 करोड़ डॉलर देगा। गेट्स ने बताया कि इसके अलावा उनके फाउंडेशन ने मलेरिया से मुकाबले के लिए दी जाने वाली सालाना सहायता में 30 फीसदी की वृद्धि की है।

    उन्होंने कहा कि पश्चिमी अफ्रीका में इबोला से अब तक इस साल 4,900 लोगों की मौत हो चुकी है। यह विश्व स्वास्थ्य के लिहाज से इतिहास का सबसे कठिन दौर है। इस घातक बीमारी को दुनिया में फैलने से रोकने के लिए गंभीर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

    पढ़ेंः 1 जनवरी 2015 तक बदल लें अपना पुराना नोट, नहीं तो होगी मुश्किल