सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 जनवरी 2015 तक बदल लें अपना पुराना नोट, नहीं तो होगी मुश्किल

    By Anand RajEdited By:
    Updated: Sun, 02 Nov 2014 11:39 AM (IST)

    नकली नोट पर लगाम लाने के लिए सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सारे पुराने नोटों को बदला जाएगा। जी हां, अगर आपकी जेब में 500, 100, 1000 आदि क ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। नकली नोट पर लगाम लाने के लिए सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सारे पुराने नोटों को बदला जाएगा। जी हां, आपकी जेब में 500, 100, 1000 आदि के नोट हैं तो एक बार उसकी तारीख जरूर देख लें। कहीं आपका ये नोट वर्ष 2005 से पहले के तो नहीं हैं। अगर ऐसा है तो अब यह आपके किसी काम के नहीं रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2015 के बाद इन नोटों को लेने से इंकार कर दिया है। नकली करंसी पर लगाम लगाने के लिए पिछले साल ही केंद्र सरकार ने वर्ष 2005 से पहले छपे नोट वापस लेने का फैसला किया था। सरकार ने नोट वापस करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2014 रखी थी, लेकिन अब सरकार 1 जनवरी 2015 तक नोट वापस लेगी। तो तैयार हो जाइए नोट वापस करने का आपके पास यह अंतिम मौका है। अगर 1 जनवरी 2015 तक दिए गए तारीख से पहले के नोट आपने वापस नहीं किए तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। क्योंकि उक्त तिथि के बाद ये नोट बेकार हो जाएंगे और बैंक इन्हें नहीं लेगा।

    अब सरकार के इस फैसले की न सिर्फ सराहना की जा रही है बल्कि इस कदम से नकली नोटों के इस्तेमाल पर भी रोक लगेगी।

    पढ़ेंः एटीएम के पांच से ज्यादा इस्तेमाल पर देना होगा शुल्क

    पढ़ेंः लॉकर में लूट के लिए बैंक नहीं करेंगे भरपाई

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें