बिलावल ने कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र की नाकामी बताया
कश्मीर पर विवादास्पद बयान देकर हंसी का पात्र बन चुके पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने फिर बौखलाहट भरा बयान दिया है। उन्होंने कश्मीर विवाद को संयुक्त रा
इस्लामाबाद। कश्मीर पर विवादास्पद बयान देकर हंसी का पात्र बन चुके पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने फिर बौखलाहट भरा बयान दिया है। उन्होंने कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी विफलताओं में एक करार दिया है।
द नेशन के अनुसार, रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान बिलावल ने संयुक्त राष्ट्र से मुद्दे के समाधान के लिए अपने प्रस्ताव को लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1172 के मुताबिक पाकिस्तान और भारत को परमाणु प्रौद्योगिकी और इसकी सामाग्री उपलब्ध कराने पर रोक लगाई गई है लेकिन जो प्रतिबंध दोनों देशों पर लगाए गए हैं वो भारत के मामले में लागू नहीं किया जा रहा है।
बिलावल ने कहा, 'जहां पुरानी पीढ़ी विफल हुई है, वहां युवा पीढ़ी सफल होगी।' उन्होंने बताया कि भविष्य की पीढ़ी मिसाइलों और दूसरे हथियारों की गिनती करने की बजाय एक लोकतांत्रिक, समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान के लिए काम करेगी।
बिलावल ने कहा, 'हम एक लोकतांत्रिक मुस्लिम देश के प्रति वैश्विक संस्था के इस प्रकार के रवैये को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।' साथ ही जोड़ा कि उनके पास केवल दो रास्ते हैं या तो वे एक समृद्ध मुस्लिम राष्ट्र बन सकते हैं या फिर एक धार्मिक कट्टरपंथी देश, जो न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि विश्व शांति के लिए भी खतरा हो सकता है। हाल में ही बिलावल ने कश्मीर को भारत से छीनने का बयान दिया था। हालांकि इस बयान को भारत ने कोई खास तवज्जो नहीं दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर भुट्टो का खूब मजाक उड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।