Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्वीट कर हंसी का पात्र बने बिलावल

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 01:57 AM (IST)

    कुछ दिन पहले भारत से कश्मीर पर विवादित बयान देकर अपना मजाक उड़वा चुके पाकिस्तान के नई पीढ़ी के राजनेता बिलावल भुंट्टो अब अपने ट्वीट के कारण हंसी का पात्र बन गए हैं। सीमा पर दोनों देशों के बीच चल रही गोलाबारी के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बिलावल ने ट्वीट किया है कि गुजरात के पीड़ितों के विपरीत पाकिस्तान जवाब देने में सक्षम है।

    इस्लामाबाद। कुछ दिन पहले भारत से कश्मीर पर विवादित बयान देकर अपना मजाक उड़वा चुके पाकिस्तान के नई पीढ़ी के राजनेता बिलावल भुंट्टो अब अपने ट्वीट के कारण हंसी का पात्र बन गए हैं। सीमा पर दोनों देशों के बीच चल रही गोलाबारी के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बिलावल ने ट्वीट किया है कि गुजरात के पीड़ितों के विपरीत पाकिस्तान जवाब देने में सक्षम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ इजरायली दांवपेंच अपनाने का आरोप लगाया है। बिलावल ने ट्वीट किया है, ''नियंत्रण रेखा पर एक और हमला। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत इजरायली नीति अपना रहा है। मोदी को समझ जाना चाहिए कि हम गुजरात के पीड़ितों के विपरीत जवाब दे सकते हैं।'' बिलावल भुंट्टो का यह ंट्वीट ऐसे समय सामने आया है जब नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के चलते तनाव चरम पर है और इसमें दोनों ओर से करीब दर्जनभर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

    गौरतलब है कि इससे पहले 19 सितंबर को बिलावल ने मुल्तान क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, 'मैं कश्मीर वापस लूंगा, पूरा कश्मीर और मैं कश्मीर का एक इंच भी नहीं छोड़ूंगा, क्योंकि अन्य राज्यों की तरह यह भी पाकिस्तान का हिस्सा है।' बिलावल के इस बयान पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया गया था और उन्हें पाकिस्तान का 'पप्पू' करार दे दिया गया था।

    ''गुजरात के पीड़ितों के विपरीत पाकिस्तान जवाब देने में सक्षम है।''

    -बिलावल भुंट्टो का ट्वीट

    comedy show banner
    comedy show banner