Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिलावल ने कहा, 'मेरी दो टिप्पणियों ने भारत की नींद उड़ा दी'

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 02:19 PM (IST)

    भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्विटर पर भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी शुरू दी है। इस बार बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर कहा है 'मेरी दो टिप्पणियों ने भारत की नींद उड़ा दी है।

    नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्विटर पर भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी शुरू दी है। इस बार बिलावल भुट्टो ने ट्वीट कर कहा है 'मेरी दो टिप्पणियों ने भारत की नींद उड़ा दी है। यह तो शुरुआत है, अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या.. कश्मीर बनाएगा पाकिस्तान!'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी [पीपीपी] के युवा नेता बिलावल भुट्टो ने यह ट्विट रोमन [हिंदी] में लिखा है। इससे पहले किए गए ट्वीट में इजरायल की स्पेलिंग गलत होने पर ट्विटर पर बिलावल की काफी खिंचाई की गई थी। जिसके बाद ब्लैक ड्रेगन नाम से किसी ने पीपीपी की अधिकारिक बेवसाइट को हैक कर लिया था।

    बिलावल की इस टिप्पणी के बाद भारतीयों ने एक बार फिर से ट्विटर पर उनकी खिंचाई शुरू कर दी है।

    कुमार विश्वास के एक फैन ने लिखा है.. दूध में हॉर्लिक्स मिलाने की उम्र में कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की बात करता है, ..कारगिल भूल गया क्या?

    इंस्पेक्टर चिंगम: भाई.. इलाज करवा ले.. भारत में आ जा.. तुझ पर रहम करके इलाज कर देंगे तेरा..

    रंगेश श्रीधर: हमें बस एक विदेशी पप्पू की कमी थी.. जीवें जीवों भुट्टो।

    गौरतलब है कि एलओसी पर जारी गोलाबारी पर बिलावल ने हाल में ट्वीट कर भारत को चुनौती दी थी। बिलावल ने ट्वीट कर कहा था कि एलओसी पर एक और हमला। लगता है भारत पाकिस्तान के खिलाफ इजरायल का मॉडल अपना रहा है। मोदी को यह एहसास होना चाहिए कि हम गुजरात पीड़ित नहीं है, हम जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं। बिलावल भुट्टो के इस ट्वीट के बाद विशेषकर इजरायल की स्पेलिंग गलत लिखने पर ट्विटर पर उनके खिलाफ टिप्पणियों की बाढ़ आ गई थी।

    इससे पहले भी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नई पीढ़ी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पूरे कश्मीर को भारत से आजाद कराने पर दिए एब बयान के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तरह-तरह के ट्वीट की बाढ़ आ गई थी। अलग-अलग लोगों ने ट्वीट करके बिलावल को पाकिस्तानी राहुल गांधी या इंटरनेट पर प्रचलित उनके नाम 'रागा' से संबोधित किया था। किसी ने उन्हें 'पप्पू' कहा है तो किसी ने इतिहास की क्लास लेने की सलाह दी थी।

    एलओसी फायरिंग: 'पाकिस्तानी पप्पू' का फिर उड़ा ट्विटर पर मजाक

    कश्मीर पर बोल कर 'पप्पू' बने बिलावल

    comedy show banner
    comedy show banner