Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलओसी फायरिंग: 'पाकिस्तानी पप्पू' का फिर उड़ा ट्विटर पर मजाक

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 08 Oct 2014 12:01 PM (IST)

    पाकिस्तान के युवा नेता नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की एक बार फिर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फजीहत हो रही है। एलओसी पर जारी फायरिंग को लेकर दिए उनके बयान पर ट्वीट की बाढ़ आ गई है।

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के युवा नेता नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की एक बार फिर से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फजीहत हो रही है। एलओसी पर जारी फायरिंग को लेकर दिए उनके बयान पर ट्वीट की बाढ़ आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलओसी पर जारी गोलाबारी पर बिलावल ने ट्वीट कर भारत को चुनौती दी है। बिलावल ने ट्वीट कर कहा कि एलओसी पर एक और हमला। लगता है भारत पाकिस्तान के खिलाफ इजरायल का मॉडल अपना रहा है। मोदी को यह एहसास होना चाहिए कि हम गुजरात पीड़ित नहीं है, हम जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

    बिलावल भुट्टो के इस ट्वीट के बाद विशेषकर इजरायल की स्पेलिंग गलत लिखने पर ट्विटर पर उनके खिलाफ टिप्पणियों की बाढ़ आ गई।

    बिलावल भुट्टो के खिलाफ YoBila2alSoDumb पर चल रही कुछ टिप्पणियां इस प्रकार हैं:-

    Acchut Bakal का ट्वीट.. राहुल गांधी: मुझे लगता था मैं बेवकूफ हूं, लेकिन जब मैं अपने गूंगे पड़ोसी बिलावल को देखता हूं, मैं कुछ बेहतर महसूस करता हूं।

    Sinh@harr4 : सर जी, भाई तो आखिर भाई होता है।

    Jal Kukdi : उसने एक कागज का जहाज बनाया और उसे हवा में उड़ा दिया, इस उम्मीद के साथ की वह मंगल पर पहुंच जाएगा।

    Joke4 Chan : वह सोचता है पाकिस्तान उसे गंभीरता से लेगा।

    Ra_Bies : उसे अस्वीकार और बाहर फेंक दिया गया था शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा।

    Zeal Soni : वह Whatsapp पर राहुल, आलिया और आशुतोष के समूह में शामिल हो गया है।

    अंकुर सिंह: उसे येल विश्वविद्यालय से अपने डिग्री पूरे करने में चार साल लग गए।

    Faad Dunga BC : उसने एक बिल्ली खरीदी, कैट प्रवेश परीक्षा के लिए।

    राधिका: पप्पू बेटे, पहले इजरायल की स्पेलिंग ठीक से लिखना सीख, बाद में..

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पुत्र और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नई पीढ़ी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के पूरे कश्मीर को भारत से आजाद कराने पर दिए एब बयान के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तरह-तरह के ट्वीट की बाढ़ आ गई थी। अलग-अलग लोगों ने ट्वीट करके बिलावल को पाकिस्तानी राहुल गांधी या इंटरनेट पर प्रचलित उनके नाम 'रागा' से संबोधित किया था। किसी ने उन्हें 'पप्पू' कहा है तो किसी ने इतिहास की क्लास लेने की सलाह दी थी।

    पढ़े: कश्मीर पर बोल कर 'पप्पू' बने बिलावल

    भट्टो परिवार से राजनीति सीखें इमरान: बिलावल

    comedy show banner
    comedy show banner