Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिदा जिया पार्टी कार्यालय में नजरबंद

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 04:05 PM (IST)

    विवादास्पद चुनाव की पहली बरसी से पहले बांग्लादेश सरकार ने विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को उनके कार्यालय में नजरबंद कर दिया। पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

    Hero Image

    ढाका। विवादास्पद चुनाव की पहली बरसी से पहले बांग्लादेश सरकार ने विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को उनके कार्यालय में नजरबंद कर दिया। पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पिछले साल पांच जनवरी को बांग्लादेश में चुनाव हुए थे, जिसका बीएनपी व अन्य दलों ने बहिष्कार किया था। सोमवार को विवादास्पद चुनाव की पहली बरसी है। खालिदा जिया ने चुनाव को तमाशा करार देते हुए पांच जनवरी को लोकतंत्र हत्या दिवस के तौर पर मनाने का एलान किया था। बीएनपी प्रमुख ने तटस्थ कार्यवाहक सरकार की निगरानी में चुनाव कराने की मांग की थी।

    सत्तारूढ़ आवामी लीग ने भी रैली आयोजित करने का एलान कर रखा था। टकराव टालने के लिए पुलिस ने खालिदा को उनके गुलशन कार्यालय में शनिवार रात ही नजरबंद कर दिया। बीएनपी के शीर्ष नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। शहर में विरोध-प्रदर्शन या रैली के आयोजन पर रोक लगा दी गई।

    खालिदा के सहयोगी एसआर शिमुल बिश्वास ने बताया कि पार्टी प्रमुख बीमार सहयोगी को देखने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। पार्टी के चार सौ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की भी खबर है। लोगों के मुताबिक, पार्टी कार्यालय के द्वारों पर रेत से लदे ट्रक खड़े दिए गए। पुलिस ने भवन को घेर रखा है। बीएनपी कार्यालय जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया।

    ढाका के नया पलटन स्थित बीएनपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को निकाल कर उसे बंद कर दिया गया। रविवार को बीएनपी के कार्यवाहक महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर के आवास पर भी छापा मारा गया, लेकिन वह नहीं मिले।

    पढ़ेंः खालिदा जिया पर मुकदमा

    बांग्लादेश में भड़की हिंसा