Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में विपक्षी रैली के दौरान हिंसा भड़की

    By Edited By:
    Updated: Sun, 29 Dec 2013 10:31 PM (IST)

    बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी [बीएनपी] के बीच आगामी चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक गतिरोध दिन ब दिन हिंसक होता जा रहा है। रविवार को राजधानी ढाका में आयोजित विरोध रैली के दौरान बीएनपी समर्थकों की सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में दो लोग के मारे गए।

    Hero Image

    ढाका। बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्षी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी [बीएनपी] के बीच आगामी चुनाव को लेकर जारी राजनीतिक गतिरोध दिन ब दिन हिंसक होता जा रहा है। रविवार को राजधानी ढाका में आयोजित विरोध रैली के दौरान बीएनपी समर्थकों की सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में दो लोग के मारे गए। हिंसक झड़प के कई अन्य घायल होने की भी खबर है। बीएनपी पांच जनवरी को देश में होने वाले चुनावों को रद करने की मांग पर अड़ी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: बांग्लादेश में विपक्ष मार्च निकलाने पर अड़ा

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बीएनपी ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए रैली का आयोजन किया था। रोके जाने पर बीएनपी कार्यकर्ता हिंसक हो गए और उन्होंने जवानों पर बम और बंदूकों से जानलेवा हमले किए। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने करीब एक हजार बीएनपी कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक बीएनपी कार्यकर्ता जबरिया सुप्रीम कोर्ट और प्रेस क्लब परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यहां पर उनकी अवामी लीग के समर्थकों के साथ भी झड़प हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रैली के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। इससे भी जब भीड़ काबू में नहीं आई तो पुलिस के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।

    बीएनपी की नजरबंद नेता खालिदा जिया ने इसे 'मार्च फॉर डेमोक्रेसी' का नाम देते हुए देशभर के लोगों व विपक्षी पार्टियों से इस रैली में शामिल होने का आह्वान किया था। जिया ने सरकार को अवैध करार दिया है। जिसके बाद सरकार ने इस रैली पर प्रतिबंध लगा रखा था। रविवार को रैली की आशंका के चलते करीब 11 हजार पुलिसकर्मी राजधानी की सड़कों पर मौजूद थे। प्रशासन ने रैली में इकट्ठा होने वाले विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को उनके घरों, रेल के डिब्बों और बसों में छापामारी कर हिरासत में लिया था। बीएनपी के नया पलटन स्थित मुख्यालय और पार्टी की अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के गुलशन क्षेत्र स्थित घर की भी पुलिस के जवानों ने घेराबंदी की थी। इसके बाद भी भारी तादाद में लोग सरकार विरोधी नारा लगाते हुए सड़कों पर उमड़ आए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर