Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में विपक्ष मार्च निकलाने पर अड़ा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 28 Dec 2013 06:13 PM (IST)

    बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ओर से रविवार को आयोजित किए जाने वाले विरोध मार्च से पहले राजधानी ढाका की घेराबंदी की गई है। शनिवार रात से ही देश के अन्य भागों से ढाका आने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। सरकार द्वारा विरोध मार्च पर लगाए गए प्रतिबंध को धता बताते हुए ब

    Hero Image

    ढाका। बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की ओर से रविवार को आयोजित किए जाने वाले विरोध मार्च से पहले राजधानी ढाका की घेराबंदी की गई है। शनिवार रात से ही देश के अन्य भागों से ढाका आने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। सरकार द्वारा विरोध मार्च पर लगाए गए प्रतिबंध को धता बताते हुए बीएनपी ने इसे आयोजित करने की बात कही है। इससे देश में नए सिरे से तनाव बढ़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएनपी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन और सत्ताधारी अवामी लीग के बीच चल रहे राजनीतिक टकराव के बीच अर्धसैनिक बलों के जवानों ने ढाका की सड़कों पर गश्त लगाया। जबकि नगर में प्रवेश करने के स्थलों पर रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि वे सुरक्षा कारणों से न तो ढाका में बस ले जा रहे हैं और न ही यहां से बस का संचालन कर रहे हैं। वे नौकाओं का संचालन भी नहीं कर रहे हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से इस बारे में सलाह दी गई थी। इस बीच कुछ पिछले सप्ताहों में विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई गुंडागर्दी का विरोध करने के लिए सरकार समर्थक ट्रांसपोर्टर एसोसिएशनों ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। घनी धुंध के कारण भी बड़े जलमार्गो में नौका सेवाओं को रोकना पड़ा है। धुंध के कारण देश के बड़े शहरों से ढाका को जोड़ने वाले राजमार्गो पर यातायात रुक गया है। इससे विपक्षी कार्यकर्ताओं के लिए ढाका की तरफ कूच करना कठिन हो गया है। जबकि बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने विपक्षी कार्यकर्ताओं से ढाका कूच करने का आह्वान किया है।

    पढ़ें: बांग्लादेश में नजरबंद हुई खालिदा जिया

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर