बांग्लादेश में नजरबंद हुई खालिदा जिया
बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी [बीएनपी] की प्रमुख खालिदा जिया के आवास को घेर लिया है। पांच जनवरी को होने वाले चुनाव को स्थगित करने की मांग को लेकर ढाका में प्रस्तावित सरकार विरोधी रैली के पहले यह कदम उठाया गया है।

ढाका। बांग्लादेश में सुरक्षा बलों ने मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी [बीएनपी] की प्रमुख खालिदा जिया के आवास को घेर लिया है। पांच जनवरी को होने वाले चुनाव को स्थगित करने की मांग को लेकर ढाका में प्रस्तावित सरकार विरोधी रैली के पहले यह कदम उठाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने गुलशन क्षेत्र में स्थित जिया के आवास के चारों ओर मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और उनसे मिलने आने वाले अन्य लोगों को जिया के आवास में नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक रूप से यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि 68 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री जिया को घर में नजरबंद किया गया है या नहीं।
बांग्लादेश में खालिदा ने बुलाया ढाका मार्च
पुलिस आयुक्त बेनाजीर अहमद ने संवाददाताओं को बताया, 'हम वे सभी कदम उठा रहे हैं जो कानून- व्यवस्था बनाए रखने और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं।' दूसरी ओर जिया के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सलाहकार शमशेर मोबिन चौधरी के हवाले से मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि बुधवार से ही जिया घर में नजरबंद हैं। चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने 29 दिसंबर को होने वाले 'मार्च फॉर डेमोक्रेसी' को विफल बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
उधर, बांग्लादेश सरकार चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा रोकने के लिए चुनाव आयोग के निणर्य पर देश भर में सेना तैनात कर रही है। देश में राजनीतिक हिंसा में अक्टूबर से अब तक करीब 130 लोगों की जान जा चुकी है। सेना के बयान में कहा गया है कि सेना को पहले जिला मुख्यालयों पर तैनात किया जाएगा। इसके बाद उन्हें उप-जिले और महानगरीय क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। चुनाव आयोग के प्रवक्ता एसएम असादुज्जमान ने बताया कि देश के 64 जिलों में से कम से कम 59 जिलों में सेना तैनात की जाएगी। चुनाव आयोग ने पहले सेना को मदद के लिए बुलाने का फैसला किया था, लेकिन बीएनपी और इसके कट्टरपंथी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के संदिग्ध कार्यकर्ताओं द्वारा राजशाही में एक पुलिस गाड़ी पर देसी बम फेंके जाने के बाद सेना तैनात करने की घोषणा की गई। इस घटना में नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।