Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन में भिखारियों की करतूत, जानवरों को बना रहे हैं अपंग

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 27 Oct 2014 11:35 AM (IST)

    चीन में जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कार्यकर्ताओं ने लोगों को चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे वैसे लोगों को भीख ना दें जो भीख मा ...और पढ़ें

    Hero Image

    फुजहोऊ। चीन में जानवरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले कार्यकर्ताओं ने लोगों को चेतावनी दी है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे वैसे लोगों को भीख ना दें जो भीख मांगने में अपंग जानवरों का सहारा लेते हैं। ये लोग यहां शरीर से अपंग जानवरों के इलाज की दुहाई देकर लोगों से पैसे ठगते हैं। दरअसल चीन में ये चलन आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस नए चलन के तहत गरीब लोग अब जानवरों को हथियार बनाकर भीख मांग रहे है। चीन के दक्षिण पूर्व शहर फुजियान प्रांत की फुजहोऊ में कुछ ऐसी तस्वीरें क्लिक की गई हैं जिसे देख कर आप विचलित हो सकते हैं। इसलिए हम उन तस्वीरों को आपको नहीं दिखा सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक स्थानीय मीडिया का कहना है कि ऊंटों को इस तरह बिठकार अप्रैल से भीख मांगी जा रही है। पुलिस भी इन भिखारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में असमर्थ है। क्योंकि चीन में जानवरों के प्रति क्रूर रवैये और खराब बर्ताव के खिलाफ कोई कानून नहीं है। वहां पर जानवरों पर बर्बरता दिखाना गैर-कानूनी नहीं है। वहां की पुलिस इस पूरे गैंग के खिलाफ है जो ऐसा काम करते हैं। एनिमल एक्टिविस्टों का कहना है कि इन भिखारियों के ऐसे बर्ताव से लोग अब विक्षिप्त इंसानों को देखकर भी भीख देना कम कर चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कुछ भिखारी जबरन जानवरों को अपंग बनाते हैं ताकि वह लोगों की हमदर्दी हासिल कर अधिक से अधिक पैसे कमा सकें।

    लोगों का मानना है कि वहां के सरकार में कानून में कुछ बदलाव किए जाए ताकि ऐसे जानवरों को बचाया जा सके। एक ऊंट के मालिक से पूछने पर उसने बताया कि उसके ऊंट का पैर ट्रेन के नीचे आने से कट गया था। अब उसके इलाज के लिए उसको लोगों की मदद चाहिए।

    पढ़ें: इराकी बलों ने चार गांवों पर फिर से किया नियंत्रण

    पढ़ें: आखिरी अमेरिकी नौसैनिक अफगानिस्तान से कूच के लिए तैयार