उड़ी में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले की बांग्लादेश ने की कड़ी निंदा
कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के बटालियन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में भारत के साथ है। ...और पढ़ें

ढ़ाका। कश्मीर के उड़ी स्थित सेना मुख्यालय में आर्मी बटालियन पर रविवार को हुए आतंकी हमले की बांग्लादेश ने कड़ी आलोचना की है। इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखे खत में पीएम शेख हसीना ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश पूरी दृढ़ता से भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, आतंकवाद और कट्टरपंथी उग्रवादी तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बांग्लादेश सभी तरह के आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों की कड़ी निंदा करता है।
करीबी मित्र होने के नाते हसीना ने कहा, “इस क्षेत्र से सीमापार आतंकवाद को खत्म करने के साझे मकसद के तहत दोनों साथ काम करेंगे।”
पढ़ें- उड़ी हमला: NIA ने दर्ज किया केस, जांच के लिए US भेजा जाएगा GPS सेट
71 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में शामिल होने न्यूयॉर्क गई हसीना ने कहा कि सेना मुख्यालय में इस तरह हुए आतंकी हमले से वह बेहद दुखी है जिसमें 18 सेना के जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार और वहां की जनता की तरफ से वे उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों और घायल जवानों के परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।