बगदाद में दोहरा धमाका, 28 की मौत, 54 घायल
इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को एक बाजार दो बम विस्फोट की वजह से 28 लोगों के मारे जान की खबर है ,जबकि 54 लोग घायल हैं
बगदाद, एपी। सेंट्रल बगदाद में हुए दोहरे बम धमाके में कम से कम 28 लोग मारे गए और 54 अन्य घायल हो गए हैं। शनिवार सुबह व्यस्त रहने वाले बाजार अल-सिनाक में यह हमला हुआ। इस बाजार में कार के सामान, खाद्य सामग्री और कपड़ों के अलावा बीज एवं मशीनों की दुकानें हैं।
धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने बताया कि सड़के किनारे लगातार दो धमाके हुए। बाद में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पहले सड़क के किनारे विस्फोट हुआ और उसके बाद एक आत्मघाती हमलावर ने जमा हुई भीड़ में खुद को उड़ा लिया। अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जवाबदेही नहीं ली है।
इस्लामिक स्टेट (आइएस) आए दिन इराक की राजधानी में हमले कर रहा है। इराकी सेना के हमले में आइएस के हाथ से कब्जा किए गए इलाकों का बड़ा हिस्सा निकल चुका है। उत्तरी शहर मोसुल पर इराकी सेना का दबाव बना हुआ है। यह शहर ही देश में आइएस का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है।
बता दें कि, इराक के मोसुल शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए 17 अक्तूबर को इराक द्वारा वर्ष का सबसे बड़े सैन्य अभियान शुरू किए जाने के बाद से बगदाद हाई अलर्ट पर है।
पढ़ें- नए साल के मौके पर भारत में हो सकता है आतंकी हमला, मिली चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।