नए साल के मौके पर भारत में हो सकता है आतंकी हमला, मिली चेतावनी
चेतावनी में कहा गया है, 'नव वर्ष के मौके पर बीच और पब में होने वाली पार्टियों को खास तौर से निशाना बनाया जा सकता है, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
जेरुसलम, जेएनएन। इजरायल ने भारत आने वाले अपने पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। इजरायल के आतंकरोधी निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि हम भारत जाने वाले इजरायली सैलानियों को सख्त चेतावनी देना चाहते हैं। वे भारत में खासकर भारत के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में आतंकी हमलों के शिकार हो सकते हैं। यह बयान प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री ऑफिस द्वारा जारी बयान में में कहा गया है, 'नव वर्ष के मौके पर समुद्री बीच और पब में होने वाली पार्टियों को खास तौर से निशाना बनाया जा सकता है, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक होते हैं।'
बता दें कि भारत के तटीय इलाकों में नव वर्ष के समारोहों की धूम रहती है। यहां नए साल के स्वागत में देश-विदेश के लाखों सैलानी जुटते हैं। तटीय इलाकों खासकर गोवा, मुंबई और कोच्चि आदि जगहों पर क्रिसमस से लेकर नए साल तक अलग-अलग समारोहों की धूम रहती है।
पढ़ें- ब्रिटेन ने की इजरायली बस्ती पर ध्यान देने की आलोचना
दिल्ली में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ने भी इस चेतावनी की पुष्टि की है। इजरायल के लोगों से कहा गया है कि वे भारत आने वाले अपने परिजनों के संपर्क में रहें।
पढ़ें- इजरायल ने पूर्वी यरुशलम बहुमंजिला इमारत को दी मंजूरी
एक अनुमान के मुताबिक हर साल करीब 20 हजार इजरायली पर्यटक भारत घूमने आते हैं। भारत में कई बार इजरायली लोगों पर हमले हो चुके हैं। साल 2012 में इजरायली दूतावास के बाहर हुए कार धमाके में इजरायल के रक्षा विभाग की पत्नी घायल हो गई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।