Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन ने की इजरायली बस्ती पर ध्यान देने की आलोचना

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 08:45 PM (IST)

    ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इजरायल और फलस्तीन के बीच शांति कायम करने में केवल बस्ती निर्माण पर ध्यान देना उचित नहीं है।

    लंदन, एएफपी। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इजरायल और फलस्तीन के बीच शांति कायम करने में केवल बस्ती निर्माण पर ध्यान देना उचित नहीं है। इस कदम से दोनों के बीच मध्यस्थता नहीं की जा सकती। अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी के भाषण के एक दिन बाद शुक्रवार को ब्रिटेन ने यह सीधी चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन दो राष्ट्रों के सिद्धांत का समर्थन करता है। ब्रिटेन का मानना है कि फलस्तीन की जमीन पर बस्ती का निर्माण अवैध है। प्रवक्ता ने कहा, 'हम यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि टकराव के असली कारण से बस्ती कोसों दूर है। खास तौर से इजरायल की जनता आतंकवाद के खतरे से दूर जीने के लिए स्वतंत्र है। ऐसी स्थिति के लिए लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं।'

    ब्रैक्जिट मामले में टेरीजा सरकार की अपील पर सुनवाई शुरू

    डाउनिंग स्ट्रीट ने बयान से एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री केरी ने इजरायल को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि बस्ती का निर्माण उसके देश के लोकतंत्र के लिए अभिशाप साबित होगा।