ब्रैक्जिट मामले में टेरीजा सरकार की अपील पर सुनवाई शुरू
हाई कोर्ट के आदेश से प्रधानमंत्री टेरीजा के 28 देशों वाले यूरोपीय यूनियन छोड़ने की योजना को झटका लगा है। इस मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह में जनता ने यूरोपीय यूनियन छोड़ने पर सहमति जता दी है।
लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ब्रैक्जिट मामले पर टेरीजा मे सरकार की अर्जी पर सुनवाई शुरू की। यह सुनवाई हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ की जा रही है जिसमें उसने ब्रैक्जिट पर किसी तरह की वार्ता या प्रक्रिया शुरू करने से पहले संसद की स्वीकृति लेने के लिए कहा है।
हाई कोर्ट के आदेश से प्रधानमंत्री टेरीजा के 28 देशों वाले यूरोपीय यूनियन छोड़ने की योजना को झटका लगा है। इस मुद्दे पर हुए जनमत संग्रह में जनता ने यूरोपीय यूनियन छोड़ने पर सहमति जता दी है। इसी के चलते डेविड कैमरन को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा था।
जनमत संग्रह में हार के बाद इटली के प्रधानमंत्री रेंजी ने की इस्तीफा देने की घोषणा
सुनवाई की शुरुआत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष लॉर्ड न्यूबर्गग ने कहा कि 11 सदस्यों वाली संविधान पीठ जानती है कि इस मुद्दे से जनता की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। साथ ही कई राजनीतिक पेचीदिगियां भी यूरोपीय यूनियन छोड़ने के मुद्दे से जुड़ी हुई हैं। इसलिए हमें पूरी निष्पक्षता से मामले की सुनवाई करनी है और कानून के अनुसार ही फैसला देना है। उन्होंने बताया कि इस मामले के न्यायाधीशों को दी जा रही धमकियों से कानूनी तरीके से निपटा जाएगा। नवंबर महीने में आए हाई कोर्ट के आदेश की सुनवाई करके सुप्रीम कोर्ट को उस पर अगले साल में जल्द से जल्द फैसला सुनाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।