इराकी सेना पर आइएस कर रहा है कार बमों से हमला
दो अन्य पड़ोसी इलाकों में सेना को सफलता मिली है। सेना ने कई कार बमों को ध्वस्त कर दिया।
मोसुल, रायटर। दक्षिणी मोसुल में इराकी सेना को इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों के कार बमों का सामना करना पड़ रहा है। कई सप्ताह तक लड़ाई रोकने के बाद सेना ने गुरुवार को नए सिरे से आक्रमण शुरू किया है। सेना का साथ देने पहुंची संघीय पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण पूर्वी पैलेस्टिने जिले में घमासान लड़ाई हो रही है।
दो अन्य पड़ोसी इलाकों में सेना को सफलता मिली है। सेना ने कई कार बमों को ध्वस्त कर दिया।संघीय पुलिस के साथ चल रहे गृह मंत्रालय के दस्ते के अधिकारी ने कहा कि इंतिसार जिले में सेना को सफलता मिली है। मोसुल के पूर्व और उत्तर में इराकी सेना इलाके को साफ कर रही है।
गुरुवार को ही सेना ने इलाके पर फिर से कब्जा कर लिया था। अधिकारी ने कहा कि सेना मोसुल के उत्तर में स्थित तेल केयफ कस्बे की सप्लाई लाइन बंद करने में जुटी है। 10 सप्ताह पहले शुरू हुई लड़ाई में अमेरिका समर्थित सेना ने इराक में आतंकियों के आखिरी गढ़ के एक चौथाई हिस्से पर कब्जा कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।