भारत-नेपाल सीमा से तीन किडनी तस्कर गिरफ्तार
19 वर्षीय दीपक नेपाली ने धोखे से अपनी किडनी निकाले जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था।
काठमांडू, आइएएनएस : नेपाली पुलिस ने तीन किडनी तस्करों को गिरफ्तार किया है। भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए इन तस्करों की पहचान बीनू बहादुर तिमालसीना (44), प्रकाश बासनेट (47) और भीम प्रसाद न्यूपेन (36) के रूप में हुई है।
खबरों के मुताबिक, पुलिस ने इन्हें 21 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस बारे में आधिकारिक जानकारी गुरुवार को दी गई। एसएसपी सरबेंद्र खनल ने बताया कि तस्करों का गैंग मासूम नेपालियों को नौकरी के बहाने भारत ले जाकर उनकी किडनी निकाल लेता था।
पढ़ें- चीन के शिनजियांग में तीन आतंकी मारे गए
पीडि़त व्यक्ति के होश में आने पर कहा जाता था कि कुछ धारदार हथियार वाले गुंडों ने उन पर हमला कर दिया था, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में कुछ पैसे देकर ये उसे वापस भेज देते थे। 19 वर्षीय दीपक नेपाली ने धोखे से अपनी किडनी निकाले जाने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था। जांच में तस्करों के गैंग का पता चला। पुलिस गैंग के दो और सदस्यों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।