चीन के शिनजियांग में तीन आतंकी मारे गए
शिनजियांग सरकार के न्यूज पोर्टल के मुताबिक, एक कार में सवार आतंकियों ने काराकस काउंटी में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर हमला किया।
बीजिंग, रायटर/प्रेट्र : चीन के शिनजियांग प्रांत में कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय कार्यालय पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया। मारे जाने से पहले आतंकियों ने चाकू से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी। आतंकियों ने कार्यालय की दीवार में वाहन से टक्कर मारने के बाद विस्फोट भी किया। चीन की सरकारी मीडिया ने इसे हाल के महीनों में हुआ सबसे खतरनाक आतंकी हमला कहा है। चीन का यह प्रांत गुलाम कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा पर स्थित है।
शिनजियांग सरकार के न्यूज पोर्टल के मुताबिक, एक कार में सवार आतंकियों ने काराकस काउंटी में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर हमला किया। आतंकियों ने कार से कार्यालय की चाहर दीवारी में टक्कर मार दी। पुलिस ने चारों आतंकियों को गोली मार कर ढेर कर दिया।
पढ़ें- बांग्लादेश में नए साल पर आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश
मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हिंसा से प्रभावित प्रांत में कई महीनों की शांति के बाद यह हमला हुआ है। इस प्रांत में उगर मुस्लिम समुदाय और हान चीनी समुदाय के बीच वर्षो से टकराव चल रहा है। हाल के वर्षो में संसाधन से संपन्न इस प्रांत में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
प्रांत में अशांति के लिए चीन मुस्लिम आतंकियों को जिम्मेवार मानता है। दक्षिणपंथी समूह और निर्वासित इसके लिए इलाके और उगर संस्कृति पर चीन के नियंत्रण को जिम्मेवार ठहराते हैं। चीन शिनजियांग में किसी भी प्रकार के दबाव से इन्कार करता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।