बिना गारंटी के दूतावास नहीं छोड़ेंगे असांजे
लगभग दो साल से इक्वाडोर दूतावास में रह रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे तब तक दूतावास नहीं छोड़ेंगे, जब तक कि उन्हें यह गारंटी नहीं दी जाती कि उन्हें अमेरिका को नहीं सौंपा जाएगा। असांजे की वकील जेनीफर रॉबिनसन ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही असा
मेलबर्न। लगभग दो साल से इक्वाडोर दूतावास में रह रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे तब तक दूतावास नहीं छोड़ेंगे, जब तक कि उन्हें यह गारंटी नहीं दी जाती कि उन्हें अमेरिका को नहीं सौंपा जाएगा। असांजे की वकील जेनीफर रॉबिनसन ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही असांजे ने कहा है कि वह अपने खराब स्वास्थ्य के चलते दूतावास छोड़ना चाहते हैं।
रॉबिनसन ने एक इंटरव्यू में बताया कि असांजे दो साल से ज्यादा समय से दूतावास में हैं, जहां की स्थितियां उनके स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं हैं। वहां उनकी मदद के लिए कोई नहीं है और यह उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। उन्होंने कहा कि हम काफी समय से इस आश्वासन की मांग कर रहे हैं कि असांजे को अमेरिका को न सौंपा जाए।
43 वर्षीय असांजे को जून 2012 में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते स्वीडन छोड़ना पड़ा था। उन्हें डर है कि अगर इक्वाडोर से उन्हें स्वीडन भेजा जाता है तो फिर उन्हें अमेरिका ट्रांसफर किया जा सकता है। अमेरिका में असांजे को उनके विकीलीक्स प्रकाशनों के चलते मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।